टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने–माने एक्टर हैं आमिर अली अभिनेता अक्सर अपने पर्सनलऔर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं आमिर अली ने लंबे समय तक संजीदा शेख को डेट करने के बाद उनसे शादी की थी शादी के बाद कपल एक बेटी के पेरेंट्स भी बने लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते ने खटास आ गई 2022 में कपल अलग हो गए और बाद में एक्टर का नाम शमिता शेट्टी के साथ जुड़ा हालांकि उस वक्त दोनों ने अफवाहों को खारिज कर एक दूसरे की दोस्त बताया अब अभिनेता की दूसरी शादी की खबरें चर्चा में हैं, इसपर एक्टर ने रिएफ्ट किया है हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी दूसरी शादी के बारे में बात की आमिर अली का कहना है अब तलाक को काफी वक्त हो गया तो वो दूसरी शादी कर सकते हैं अब फैंस उनके दूसरी शादी की तारीख जानने को बेकरार हैं