बिग बॉस 13 में बनी जोड़ी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अब साथ नहीं हैं

3 साल डेटिंग के बाद कपल का रिश्ता टूट गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के अलग धर्म उनके अलग होने की वजह बने

रियाज और हिमांशी का ब्रेकअप अच्छे नोट पर नहीं हुआ था

अलग होने से पहले कपल की काफी बुरी लड़ाई हुई थी

ब्रेकअप की वजह पर एक्ट्रेस ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है

हिमांशी ने अफवाह पर रिएक्ट करते हुए एक स्टोरी पोस्ट की

एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी सबसे बड़ी गलती ये है कि कोई भी कभी नहीं जानता कि मेरे साथ क्या चल रहा है

मैं कहां हूं या मेरा अगला कदम जब तक कि मैं यह बता न दूं कोई धारणा ने बनाए

हिमांशी ने लिखा बेहतर होगा कि मेरा करीबी स्रोत बनने की कोशिश न करें