ब्रेकअप से टूटी ये हसीना नहीं करेगी शादी? बॉयफ्रेंड ने किया था धर्म का अपमान हिमांशी खुराना पिछले कुछ वक्त से आसिम रियाज संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं बिग बॉस 13 में दोनों की मुलाकात हुई थी, आसिम के प्यार में हिमांशी ने सगाई तक तोड़ दी थी लेकिन इनका प्यार भी अधूरा रह गया, 2023 में कपल ने ब्रेकअप का ऐलान किया था हाल ही में हिमांशी ने बिना आसिम का नाम लिए ब्रेकअप की वजहों का खुलासा किया एक्ट्रेस ने कहा कि ब्रेकअप के बाद रिकवर होने में उन्हें काफी वक्त लगा एक्ट्रेस के अनुसार उन्होंने रिश्ता तब तोड़ा जब बाच मेंटल हेल्थ पर बन आई हिमांशी ने कहा पहले बहुत बीमार रहती थी, अब ठीक हूं, अगर टॉक्सिक माहौल ना हो तो आप वैसे ही ठीक रहते हैं अगर किसी रिश्ते में मेरा और धर्म, आइडेंटिटी, फैसलों का अपमान हो तो मैं वहां से निकल जाना बेहतर समझती हूं हिमांशी ने कहा कि अभी शादी का चैप्टर क्लोज है