हिना खान को स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर हुआ है

एक्ट्रेस ने आज इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि काफी टाइम से अफवाह फैल रही है

उन्होंने कहा कि काफी चुनौतियों के बाद भी वो अभी ठीक हैं

हिना ने कहा कि वे पूरी शक्ति से इस बीमारी का सामना कर रही हैं

पोस्ट के मुताबिक हिना का ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है

हिना ने फैंस से इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी की अपील की है

उन्होंने कहा कि इस टाइम वो सबसे प्यार, हिम्मत और दुआएं चाहती हैं

आखिर में उन्होंने बोला कि उन्हें विश्वास है कि वो बिलकुल ठीक को जाएंगी

हिना खान ये रिश्ता.. में अक्षरा का रोल निभा कर फेमस हुई थीं