ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के कई साल बाद हिना खान ने इसके बारे में बात की है

हाल की एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी विदाई अच्छे नोट पर नहीं हुई थी

उन्होंने कहा कि विदाई अच्छे तरीके से नहीं हुई, लेकिन वह आज भी मेकर्स और शो का सम्मान करती है

उन्होंने कहा कि इस शो को छोड़ने के कारण उनके पिता बहुत दुखी हो गए थे

हिना का कहना था कि उन्होंने सालों तक इस शो में काम किया है

उन्होंने कहा ऐसा नहीं था कि हम एक-दूसरे को देखेंगे भी नहीं

लेकिन यह उतना अच्छा एन्ड नहीं था

हिना ने अपने पिता को प्रॉमिस किया था कि वह कभी भी इस शो के बारे में खराब नहीं बोलेंगी

हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी प्रमुख भूमिका से एक घरेलू नाम बन गई थीं

इसके बाद उन्होंने बिग बॉस और कसौटी जिंदगी की प्रोजेक्ट्स में काम किया

वहीं शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने हिना को बाहर करने का कारण बताया था

उन्होंने कहा था कि हिना काम करने में नखरे करने लगी थीं