हिट शोज देने के बाद छोटे पर्दे से गायब हुईं ये एक्ट्रेसेस बनूं मैं तेरी दुल्हन में दिव्याांका त्रिपाठी ने संस्कारी बहू विद्या का किरदार निभाया था ये हैं मोहब्बतें शो के बाद दिव्यांका त्रिपाठी एकदम से पर्दे से गायब हो गईं इस प्यार को क्या नाम दूं और रंगरसिया शो के बाद सनाया ईरानी अचानक छोटे पर्दे से गायब हो गईं माता पार्वती के रोल से रातों-रात फ़ेमस होने वाली सोनारिका भदौरिया आज एक्टिंग से दूर हैं जेनिफर विंगेट बेहद 2 के बाद से ही छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा हिना खान लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ लंबे समय से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई हैं सुरभि ज्योती लंबे समय से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई हैं तारक मेहता की दया बेन दिशा वकानी एकदम से पर्दे से गायब हो गईं