छोटे पर्दे से अचानक गायब हो गईं ये एक्ट्रेसेस हिना खान काफी समय से टीवी पर दिखाई नहीं दे रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी ये हैं मोहब्बतें सीरियल के बाद से गायब हैं बही जेनिफर विंगेट भी सीरियल बेहद 2 के बाद नजर नहीं आईं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी का नाम भी इस लिस्ट में है दिशा वकानी टीवी इंडस्ट्री से रातों रात गायब हो गई हैं सनाया ईरानी को इस प्यार को क्या नाम दूं से फेम मिला फिर अचानक से टीवी से गायब हैं सुरभी ज्योती भी टीवी में नजर नहीं आ रही हैं इस लिस्ट में सोनारिका भदौरिया का नाम शामिल है ससुराल सिमर से फेमस हुई दीपिका कक्कड़ भी टीवी से दूर हैं