गुरमीत चौधरी ने अपने करियर में एक भी फ्लॉप शो नहीं दिया हिना खान ने अपने करियर में दो टीवी शोज में हाथ आजमाया और दोनों ही हिट रहे रोनित रॉय के करियर में एक भी टीवी शो फ्लॉप नहीं रहा दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं उनके खाते में केवल हिट शोज ही शामिल हैं चाहे वह बनूं मैं तेरी दुल्हन हो या फिर ये है मोहब्बतें जेनिफर विंगेट ने अपने करियर में कसौटी जिंदगी की,दिल मिल गए, बेहद जैसे हिट शो ही किए हैं करण पटेल ने टीवी पर केवल हिट शोज ही दिए करण सिंह ग्रोवर ने अपने करियर में केवल हिट शोज ही किए हैं रुबीना दिलैक ने छोटी बहू और शक्ति सहित टीवी पर कई हिट शोज दिए हैं शहीर शेख ने भी अपने करियर में एक भी फ्लॉप शो नहीं दिया