इस मुस्लिम एक्ट्रेस का है हिंदू बॉयफ्रेंड, 10 साल से कर रही हैं डेट हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं इस बीच हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी खूब प्यार बरसाते दिखे मालूम हो हिना मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं वहीं हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं रॉकी से हिना की मुलाकात ये रिश्ता के सेट पर हुई थी लगभग 10 साल से ये कपल एक दूसरे को डेट कर रहा है लेकिन कपल ने अभी तक शादी नहीं की है हिना और रॉकी का कहना है कि जब सही वक्त आएगा शादी भी हो जाएगी साथ ही कपल ने ये भी कहा था कि समाज के लिए हमें शादी का ठप्पा लगाना जरूरी नहीं है