एक्टिंग के लिए छोड़ा घर तो भड़के पापा, रिश्तेदारों ने फेरा था मुंह हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की वजह से सुर्खियों में हैं हिना ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बन घर-घर में पॉपुलर हुई थीं पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ हिना ने एक्टिंग में करियर बनाया था हिना ने बताया था कि रूढ़िवादी कश्मीरी परिवार से आती हैं हिना के पैरेंट्स तो उन्हें कॉलेज के लिए दिल्ली भेजने से भी झिझक रहे थे जब उन्हें ये रिश्ता के लिए चुन लिया गया तो वो बिना पैरेंट्स को बताए मुंबई रवाना हो गई थीं कई हफ्ते बाद हिना ने अपने पापा को बताया कि वो एक्ट्रेस बन गई हैं हिना के पिता काफी गुस्सा हुए थे, वहीं मां के दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनसे नाता तोड़ दिया ये रिश्ता जब पॉपुलर हो गया तो हिना के पापा मान गए