हिना खान को स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से काफी शोहरत मिली

6 सालों तक राजन शाही के इस डेली सोप में काम करने के बाद एक्ट्रेस घर-घर अक्षरा के नाम से पहचानी गईं

लेकिन साल 2016 में हिना खान ने अचानक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह दिया जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा था

अब हाल ही में राजन शाही ने हिना खान को सीरियल से निकाले जाने की वजह का खुलासा किया है

उन्होंने कहा कि हिना शो की स्क्रिप्ट में काफा दखलअंदाजी करती थीं

. ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसके चलते चैनल को हिना और राजन के साथ मीटिंग तक करनी पड़ी

एक दिन शूटिंग चल रही थी और हिना कुछ लाइन्स नहीं कहना चाहती थीं जो शिवांगी जोशी के कैरेक्टर नायरा के सपोर्ट में थीं

उस दिन मैंने उससे कहा कि उन्हें वो सीन वैसे ही करना होगा, जब वह नहीं मानी तो मैंने उनसे कहा कि या तो शूटिंग करो या सेट छोड़ कर चली जाओ

वो पूरे दिन मेकअप रूम में बैठी रहीं और रात में जब वह सेट से चली गईं, तो उन्हें मैसेज दिया गया कि उनकी सर्विसेस खत्म कर दी गई हैं

हालांकि अगले दिन वह आई और सीन वैसे ही शूट किया जैसा कि लिखा गया था, लेकिन उन्हें पैक अप के समय बता दिया गया कि एसोसिएशन अब उन्हें कंटीन्यू नहीं कर सकती