पिंक कश्मीरी सूट में हिना खान ने ढाया कहर, बीमारी में भी दिखा चेहरे पर नूर हिना खान के लिए ये दौर बेहद ही मुश्किल भरा है एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के तीसरे स्टेज पर हैं कैंसर का दर्द झेलकर भी हिना ने हिम्मत नहीं हारी है हाल ही में उन्होंने दुल्हन के जोड़े में रैंप वॉक कर सभी का दिल जीत लिया था रैंप वॉक के बाद अब वे एक इवेंट में शामिल हुईं थीं जानलेवा बीमारी से जूझ रहीं हिना का काम के प्रति डेडिकेशन देख लोग उनकी सराहना कर रहे हैं इवेंट में एक्ट्रेस पिंक कलर का कश्मीरी सूट पहनकर पहुंची थीं बता दें कि हिना कश्मीर से बिलॉन्ग भी करती हैं पिंक सूट के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप भी किया था वहीं हाथों में पिंक रिंग और गोल्डन हैवी झुमका उनके लुक में चार चांद लगा रहा था इस ऑलओवर लुक में हिना के चेहरे पर अलग ही नूर दिखाई दे रहा था जो फैंस को काफी पसंद आया है