ये रिश्ता में अक्षरा की भूमिका निभाकर हिना खान ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

बिग बॉस 11 के बाद से हिना खान टीवी की स्टार बन गई थीं

हिना खान बिग बॉस 11 की विनर रह चुकी हैं

ऐसा नहीं है कि इस शो से पहले हिना खान पॉपुलर नहीं थीं

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के दौरान ही उनकी मुलाकात रॉकी जैसवाल से हुई थी

अपनी पहली मुलाकात के दौरान उन्हें नहीं पता था कि वे रॉकी को अपना दिल दे बैठेंगी

दोनों साल 2009 में ये रिश्ता के सेट पर मिले थे

रॉकी ने हिना खान का साथ कभी नहीं छोड़ा, शो बिग बॉस की मुश्किल जर्नी में भी रॉकी उनके सपोर्ट में खड़े रहे थे

रॉकी और हिना खान काफी समय से लिव इन में रह रहे हैं

रॉकी और हिना के फैंस उनसे खुशखबरी सुनना चाहते हैं कि वे कब शादी कर रहे हैं