TV सितारों को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है

बावजूद इसके जब वो बॉलीवुड में काम करने जाते हैं तो उन्हें नीचा दिखाया जाता है

इस बात की गवाही एक नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेस दे चुकी हैं

देवोलीना भट्टाचार्य ने कहा था हम फिल्म के लिए ऑडिशन देते हैं तो आप एक टीवी एक्टर हैं ये कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता है

राधिका मदान ने बताया था कि बॉलीवुड में ये कहा जाता है कि अरे Tv में तो इन्हें 48 से 50 घंटे लगातार काम करवाया जाता था

यहां भी कर लेंगे इसके अलावा हमें कभी भी स्क्रिपट नहीं दी जाती थी और बहुत बार तो बिना बताए ही बदलाव कर दिए जाते थे

रुपाली गांगुली ने इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि मैंने बचपन से अपने घर में फिल्में बनती हुई देखी

लेकिन मुझे असली इज्जत टीवी से ही मिली है और मैं जो भी आज हूं वो सिर्फ Tv की वजह से ही हूं

निया शर्मा ने कहा था बॉलीवुड में टीवी एक्टर्स को कुछ नहीं मानते वहां ये सुनने को मिलता कि तुम तो Tv से हो अरे तुम्हारी तो एक्टिंग Tv वाली है

आपको जानकर हैरानी होगी कि हिना खान के साथ भी बॉलीवुड में भेदभाव हो चुका है

एक्ट्रेस ने बताया था कि इंडस्ट्री के लोग हमें मौका तक नहीं देते हैं वहां हमें नीचा दिखाया जाता है ओह ये तो टीवी से है ये कहकर