ये रिश्ता 2009 से टीवी के नंबर वन शोज में रहा है

इतने सालों में शो में कईं लीड एक्ट्रेस भी आईं और उन्हें काफी प्यार मिला

हिना, शिवांगी, प्रणाली और समृद्धि को लीड प्ले करके खूब फेम मिला

लेकिन क्या आप जानते हैं इन सब में सबसे ज्यादा फीस किस ने ली

रिपोर्ट के मुताबिक हिना यानि अक्षरा हर एपिसोड का 1.5 लाख चार्ज करती थीं

ऐसे में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस शो की हिना खान रही हैं

वहीं शिवांगी यानि नायरा हर एपिसोड के करीब 80 हजार तक लेती थीं

प्रणाली यानि अक्षरा गोयनका हर एपिसोड का 50 हजार तक लेती थीं

और अभी की लीड अभीरा यानि समृद्धि 45 हजार तक लेती हैं

हालांकि उनकी फीस की अबतक पुष्टि नहीं हुई है