टीवी की पार्वती उर्फ सोनारिका भदौरिया ने दिखाई होलिका दहन की झलक

सोनारिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

वे अक्सर फैंस संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं

अब पार्वती ने होलिका दहन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

दरअसल बीती रात यानी 24 मार्च को एक्ट्रेस ने पति विकास पराशर संग होलिका दहन मनाया

तस्वीरों में पार्वती सुर्ख लाल रंग की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं

इस साड़ी के साथ सोनारिका ने हैवी ज्वैलरी सेट पहना था

साथ ही पार्वती ने लाल रंग की चुनरी भी पेयर की थी जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े के साथ सोनारिका ने अपना लुक पूरा किया

लाल रंग की साड़ी में पार्वती बिल्कुल दुल्हन जैसी लग रही हैं

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड विकास संग शादी रचाई थी

शादी के बाद ये सोनारिका की पहली होली है