इश्कबाज और कुबूल है से फेमस हुई नेहा लक्ष्मी अय्यर शादी कर चुकी हैं नेहा ने आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रुद्रयश संग सात फेरे लिए दोनों ने मराठी और साउथ इंडियन रीति-रिवाज से आज मुंबई में शादी की साउथ इंडियन वेडिंग में नेहा ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं वहीं रुद्रयश ने क्लासिक साउथ इंडियन कुरता-धोती सेट पहना मराठी वेडिंग में नेहा रेड कलर की साड़ी में बेहद ही गॉर्जियस लगीं हैवी ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया नेहा ने प्री-वेडिंग फंक्शन्स की फोटो भी शेयर की जहां हल्दी में वे इस खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं मेहंदी में नेहा ने ग्रीन कलर का लेहंगा पहना