टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं जैस्मिन भसीन अपने क्यूट और चुलबुले अंदाज से जैस्मिन लोगों के दिलों पर राज करती हैं जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो मुंबई पहुंची तो डिप्रेशन से जूझ रही थीं ऐसे कंडिशन में जैस्मिन कोई ऑडिशन भी नहीं दे पा रही थीं जैस्मिन ने कहा कि मुंबई आपको अकेलापन महसूस कराता है जैस्मिन जब अकेले फ्लैट में रहने लगीं तो चीजों ने उनपर बुरा असर डाला जैस्मिन ने कहा मुझे ऐसा लगता था कि मुझमें ही कोई कमी है मैं रेडी होकर 2 कदम निकलती थी और फिर लगता था रिजेक्ट हो जाऊंगी फिर मैं घर में वापस चली जाया करती थी, हमेशा मैं खुद से भागती रहती थी जब मैं दोस्तों के साथ रहने लगी तो खुशहाल स्थिति में वापस आ गई