दूसरे धर्म में शादी करेगी ये एक्ट्रेस, मां ने भर दी हामी! जैस्मिन भसीन इन दिनों अली गोनी संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं जैस्मिन जल्द ही अली संग शादी करने वाली हैं, ये बात कपल ने खुद ही कबूल की है एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें जैस्मिन संग शादी अली शादी कंफर्म करते नजर आ रहे हैं जस्मिन की मां ने शादी की डेट भी ऐलान कर दी है वायरल वीडियो दीवाली की थी जिसमें एक्ट्रेस की मां ने कहा-आज शादी कर लो, मुझे छुट्टी दो जैस्मिन की मां से अली कहते हैं कि आपकी छुट्टी के लिए मैं शादी करूं जैस्मिन की मां से अली कहते हैं कोई छुट्टी नहीं होगी आपकी, अभी जवान हो आप कोई आराम नहीं बहुत काम करने को मिलेगा मां और अली की बातें सुन जैस्मिन हंसती हुई नजर आती हैं