एक्टिंग नहीं ये काम करती थी शाहरुख की ऑन स्क्रीन मां, इस वजह से किया Quit रिद्धि डोगरा टीवी, ओटीटी और फिल्मों में एक जाना-माना नाम हैं एक्टिंग करने से पहले एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करती थीं हालांकि, बॉस की एक बात से रिद्धी दुखी हो गईं और नौकरी छोड़ दी एक्ट्रेस ने कहा- कड़ी मेहनत के बाद भी बॉस ने उनके काम में गलतियां निकाल दी थी मुझे याद है कि मेरे बॉस ने हुक्म देते हुए कहा था कि यह सही नहीं है मैं सोचा कि सही या गलत का न्याय करने वाला कौन होता है? क्रिएटिविटी सब्जेक्टिव होता है उस दिन मैंने जॉब छोड़ने का फैसला कर लिया था, क्योंकि मैं उसके लिए नहीं बनी थी मैं एक एक्टर हूं और यह मेरा स्टार्ट-अप है