पति ने दिया धोखा तो एक्ट्रेस का प्यार से उठ गया भरोसा, जी रही हैं सिंगल लाइफ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @jenniferwinget1

करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री की सबसे दिलचस्प और फेमस स्टोरीज में से एक रही है

Image Source: @jenniferwinget1

दोनों की पहली मुलाकात सीरियल 'दिल मिल गए' की शूटिंग के दौरान हुई थी

Image Source: @jenniferwinget1

जहां से इनका प्यार परवान चढ़ा और फिर साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली

Image Source: @jenniferwinget1

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

Image Source: @jenniferwinget1

शादी के कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और साल 2014 में ये लव कपल अलग हो गया

Image Source: @jenniferwinget1

जेनिफर इस शादी के टूटने के बाद कई महीनों तक डिप्रेशन में रहीं

Image Source: @jenniferwinget1

उनका दिल इस कदर टूट गया था कि आज भी एक्ट्रेस शादी और प्यार से कोसों दूर है

Image Source: @jenniferwinget1

वहीं तलाक पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, तलाक के बाद मैं एकदम टूट गई थीं और अकेली रहने लगी थीं

Image Source: @jenniferwinget1

क्योंकि वो दौर मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरा था. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि, मैं क्या करूं

Image Source: @jenniferwinget1