10 महीने में टूटी शादी तो एक्ट्रेस ने खुद को कर लिया था कमरे में बंद जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी टीवी की चर्चित जोड़ियों में शुमार है इतना ही नहीं आपको बता दें कि जब दोनों का तलाक हुआ तो भी काफी वह सुर्खियों में रहे इस कपल की शादी सिर्फ 10 महीने में ही टूट गई थी हालांकि जेनिफर विंगेट पर इस टूटे हुए रिश्ते का बहुत ही गहरा असर पड़ा बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था की सबसे वह कट ऑफ हो गई थी जेनिफर ने कहा कि मुझे यह नहीं पता था कि कैसे लोगों को इस बारे में बताऊं, क्या बात करूं और इससे कैसे निपटू मेरे दोस्त भी मुझको बाहर जाने के लिए फोर्स किया करते थे, मैंने खुद को घर में पैक कर लिया था एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था, लेकिन एक दिन मैं जब चली गई पैक्ड रेस्टोरेंट में जहां पर काफी सारे सेलिब्रिटीज भी थे और वह सब मेरी तरफ ही बहुत ही हमदर्दी भरी नजरों से देख रहे थे