कोरियोग्राफर तरुण राज निहालानी ने अपना सपनों का आशियाना बना लिया है

जिसके लिए उन्होंने 12 साल की मेहनत की है

तरुण ने नए घर में गृहप्रवेश करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है

जहां तरुण अपनी पत्नी संग गृहप्रवेश करते नजर आ रहे हैं

कोरियोग्राफर ने हवन पूजा की जिसके बाद घर में बनाए मंदिर में भगवान को स्थापित किया

सोशल मीडिया पर गृहप्रवेश का वीडियो काफी वायरल हो रहा है

तरुण ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन लिखा

प्यार, सपनों और 12 साल की कड़ी मेहनत से बनाया गया मेरा घर

आगे वे लिखते हैं यहां तक पहुंचाने के लिए राधा-कृष्णा का धन्यवाद

यूं ही अपनी कृपा परिवार पर बनाए रखिएगा

एक्टर का घर देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है