गौहर खान अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती हैं

यही वजह है कि बेबी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस ने काम पर वापसी कर ली

इंडस्ट्री में गौहर को काम करते हुए लगभग 20 साल हो चुके हैं

गौहर ने हाल ही में बताया कि 20 साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी उन्हें नर्वसनेस होती है

गौहर ने एक पोस्ट में बताया कि शूट से पहले हर रात को मैं नर्वस हो जाती है

गौहर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी

उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था और उन्हें 4th पोजीशन मिली थी

गौहर ने 2004 में फिल्मों में एंट्री ली थी उन्होंने पहले सॉन्ग में स्पेशल अपीरियंस दी थी

फिर 2009 में रॉकेट सिंह में वो नजर आईं

गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर भी रह चुकी हैं