मलाइका अरोड़ा झलक दिखला जा 11 में नॉनवेज खाते हुए नजर आईं

फराह खान सेट से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करती हैं

जिसमें मलाइका यखनी पुलाव, रोस्टेड चिकन, मटन और मछली खाते दिख जाती हैं

मलाइका ने पहले खुद को वेजिटेरियन और फिर वीगन बताया था

लोग मलाइका को उनके दावे पर ट्रोल कर रहे हैं

मलाइका ने 2020 में वीगन बनने की घोषणा भी की थी

मलाइका पेटा इंडिया अभियान का चेहरा भी रह चुकी हैं

वीगन होने के बाद मलाइका का नॉनवेज खाना लोगों को पसंद नहीं आया

मलाइका को उनके नॉन वेज खाने पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है

मलाइका ने अभी तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है