टीवी सीरियल झनक एक पॉपुलर शो है टॉप 5 टीआरपी की लिस्ट में इस शो का भी नाम है लेकिन इस सीरियल की एक एक्ट्रेस का करियर बर्बाद हो गया है झनक में आप सृष्टि मुखर्जी के किरदार से जरूर रूबरू हुए होंगे सृष्टि मुखर्जी का किरदार निभाने वाली डॉली सोही कैंसर से जूझ रही हैं डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर की चपेट में है कैंसर की वजह से डॉली को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा शो छोड़ने पर डॉली को बहुत दुख है टीवी पर डॉली सोही का पहला टीवी शो कलश था उन्होंने कुसुम, भाभी, हिटलर दीदी जैसे कई और टीवी शो में काम किया है