इस एक्ट्रेस संग बचपन में हुई थी दर्दनाक घटना निति टेलर टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं उनको कैसी ये यारियां में नंदिनी का किरदार निभा कर खूब फेम मिला उसके बाद उनको गुलाम, इश्कबाज जैसे शोज में भी देखा गया पर्सनल लाइफ की बात करें तो निति का जन्म दिल्ली में हुआ था एक इंटरव्यू में निति ने बताया था कि वे ब्लू बेबी थीं उन्होंने बताया कि पैदा होने के बाद कुछ टाइम के लिए वे मर गई थीं लेकिन बाद में वे दोबारा जिन्दा हो गईं उन्होंने ये भी बताया कि बचपन में उनके दिल में भी एक छेद था और इसी सब के चलते उनको लाइफ में कुछ अच्छा करने की मोटिवेशन मिली