काम्या पंजाबी का खुलासा- इस कंटेस्टेंट को विनर बनाना चाहते हैं मेकर्स बिग बॉस इस समय लगातार चर्चा में बना हुआ है अब कंटेस्टेंट्स फिनाले वीक में एंट्री करने वाले है जहां शो में कशिश कपूर घर से बेघर हो गई है वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और चाहत पांडे नॉमिनेट हुए हैं दरअसल पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में काम्या पंजाबी आई हुई थी उन्होंने विवियन डिसेना को उनके गेम के लिए काफी डांट लगाई थी विवियन को काम्या पंजाबी की बात बहुत बुरी लगी वहीं काम्या पंजाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो मेकर्स की पोल खोलते नजर आ रही हैं वो कहती है कि वो जमाना गया कि जब आप राहुल रॉय बनकर बैठे रहोगे और आप जीत जाओगे अब चैनल जो चाहता था, वो जीताना चाहते हैं इसको, भेज दिया मुझे कि भई जाकर हिला दे ताकि ट्रॉफी जस्टिफाई तो कर दें हां लास्ट दो हफ्ते में इसकी गेम बदल गई और अब तो विनर यही बनेगा