उपासना सिंह ने द कपिल शर्मा शो में बुआ जी का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी गेन की

एक्ट्रेस ने अपनी शानदार कॉमेडी से ऑडियंस का दिल जीत लिया था

हालांकि अब काफी समय से एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री से गायब हैं

अदाकारा ने बताया उनके किरदार में कुछ भी नया नहीं था इसलिए उन्होंने कपिल का शो छोड़ा

उपासना के मुताबिक उनकी अभी भी कपिल शर्मा से अच्छी दोस्ती है

रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस का कहना है अगर अच्छा रोल मिला तो वह कपिल के शो में कमबैक करेंगी

उपासना का कहना है बतौर थिएटर आर्टिस्ट उन्हें अलग–अलग रोल्स करना पसंद है

एक्ट्रेस आजकल पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और अपने प्रोडक्शन हाउस पर ज्यादा फोकस कर रही हैं

2022 में उपासना सिंह ने खुद की प्रोड्यूस की फिल्म में वॉइस ओवर किया था

रिपोर्ट्स की माने तो टीवी से फिल्ममेकिंग में स्विच कर एक्ट्रेस करोड़ो कमाती हैं