मुंहबोले भाई से चल रहा था मेरी बीवी का अफेयर, एक्टर का शॉकिंग खुलासा निशा रावल और करण मेहरा टीवी के पावर कपल की लिस्ट में एक समय में छाए रहते थे करण मेहरा और उनकी वाइफ निशा रावल का केस कोर्ट में चल रहा है एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि निशा रावल का शादी के बाद से ही अफेयर रहा है निशा अपने मुंह बोले भाई रोहित साठिया के साथ रिलेशनशिप में रही हैं करण ने बताया कि रोहित साठिया ने ही निशा रावल का कन्यादान किया था करण ने कहा था कि ये अजीब है कि जिसने कन्यादान किया था उसी के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हो करण ने कहा कि निशा ने सारे पैसों पर कब्जा कर लिया है इससे पहले निशा रावल ने भी करण मेहरा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे