इन सेलेब्स ने दूसरे प्यार के लिए पहले को दिया धोखा कृष्णा अभिषेक कश्मीरा शाह को धोखा दे कर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को डेट कर रहे थे अविनाश सचदेव और रुबीना दिलैक शो छोटी बहू करने के साथ साथ डेटिंग करने लगा था लेकिन कुछ समय बाद रुबीना को छोड़ उन्होंने शालमली के साथ शादी कर ली करण सिंह ग्रोवर ने दो बार अपनी पार्टनर को धोखा दिया है करण ने अपनी दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट को बिपाशा बसु के लिए छोड़ दिया था अंकित गेरा अदा खान को डेट करने के साथ रूपल त्यागी के साथ भी रिलेशन में थे दीपिका कक्कड़ ने पहले पति रौनक मेहता को छोड़कर शोएब इब्राहिम से शादी कर ली करण पटेल काम्या पंजाबी के साथ बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप में थे लेकिन करण ने अंकिता भार्गव के साथ शादी कर ली