करीना कपूर ने जब बॉलीवुड की खोली थी पोल करीना कपूर ने अपने काम की वजह से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई करीना का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे फिल्म में उनके आइडियल रोल के बारे में पूछा गया था बेबो ने तंज कसते हुए कहा था मेरा कोई आइडियल रोल है ही नहीं जब तक भूमिका अच्छी है, तब तक सब ठीक है क्योंकि यह एक मेल डोमिनेटेड (पुरुष प्रधान) इंडस्ट्री है आइडियल रोल वही है जैसी मैंने अपनी पहली फिल्म रिफ्यूजी में निभाई थी मैं उस तरह की दमदार भूमिकाएं पाना चाहूंगी बता दें कि करीना ने 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ डेब्यू किया था