अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलो पर राज करने वाली इन स्टार्स के पास आज इंडस्ट्री में कोई काम नहीं है इन बेरोजगार स्टार्स का कभी टेलीविजन TRP पर बोलबाला रहता था गुम है किसी के प्यार में की फेम एक्टर आयशा सिंह इस सीरियल के बाद किसी अन्य शो में नजर नहीं आई इसी सीरियल की एक दूसरी स्टार ऐश्वर्या शर्मा को भी इसके बाद कोई दूसरा काम नहीं मिला नागिन 4 की एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी इस शो के बाद कभी नहीं दिखीं कई शो में एक्टिंग कर चुकी देबिना बनर्जी भी आजकल टेलीविजन से दूर अपने बच्चों का देखभाल कर रहीं हैं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी आजकल किसी शो में नजर नहीं आ रहीं हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस करिश्मा सावंत भी आजकल किसी शो में नजर नहीं आ रहीं हम रहे या ना रहे कि एक्ट्रेस टीना दत्ता इस सीरियल के बाद कभी नजर नहीं आई मैडम सर की एक्ट्रेस गुल्लकी जोशी को इस शो के बाद अभी तक कहीं काम नही मिला