15 साल पहले इस हसीना ने तोड़ी सगाई, 46 की उम्र में भी है कुंवारी भाभीजी घर पर हैं से शिल्पा शिंदे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी लोगों के दिलों पर राज करने वाली शिल्पा 46 की उम्र में भी सिंगल हैं मगर ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस को कभी प्यार नहीं हुआ मायका के सेट पर शिल्पा की मुलाकात रोमित राज से हुई थी दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई थी इतना ही नहीं कपल ने 2009 में सगाई भी कर ली थी मगर कार्ड छपने के बाद एक्ट्रेस ने अचानक सगाई तोड़ दी शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपैटिबिलिटी इश्यू था इसके अलावा शिल्पा का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के संग भी जुड़ चुका है