कृष्णा मुखर्जी ने कल प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर कईं तरह के आरोप लगाए थे

उन्होंने कहा था कि उनकी पेमेंट 5 महीनों से क्लियर नहीं हुई है

और तो और प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर ने उनको काफी टॉर्चर किया है

कृष्णा का सपोर्ट काफी टीवी सेलेब्स ने किया जिसमे से अली गोनी ने खुलकर इसपर बात की

अली गोनी ने एक वीडियो शेयर की जिसमे उन्होंने कृष्णा का सपोर्ट किया

उन्होंने कहा कि जो कुछ भी कृष्णा ने कहा है बिलकुल सच है

उसको प्रोडक्शन ने सच में मेकअप रूम में लॉक कर दिया था

अली ने ये भी बताया कि कृष्णा का कईं लाखों का पेमेंट ड्यू है

सीरियल शुभ शगुन के प्रोडक्शन ने कृष्णा के 39 लाख अटका दिए हैं

उन्होंने कहा कि अगर ये झूठ है तो कुंदन सिंह सारी बैंक स्टेटमेंट्स दिखा दें