कृष्णा मुखर्जी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं

वह कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं

अभिनेत्री ने टीवी शो शुभ शगुन में भी काम किया है

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर शो के सेट पर हुई आपबीती शेयर की है

एक्ट्रेस ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से काफी कुछ झेल रही हैं

प्रोड्यूसर कुंदन सिंह को टैग करके कृष्णा ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया है

पोस्ट में लिखा था कि एक बार सेट पर एक्ट्रेस को मेकअप रूम में लॉक कर दिया था

साथ ही एक दफा कपड़े चेंज करते वक्त दरवाजे को ऐसे पीट रहे थे जैसे तोड़ ही देंगे

प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस की 5 महीने की फीस भी नहीं पे की है

इस सबको साझा करने के बाद कृष्णा को काफी सपोर्ट मिल रहा है