अरबपति बिजनेसमैन के प्यार के प्यार में पड़ी टीवी की ये हसीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @krystledsouza

क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @krystledsouza

खबरों की मानें तो क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों एक शख्स को डेट कर रही हैं

Image Source: @krystledsouza

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टल ने इस बारे में बात की

Image Source: @krystledsouza

रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिस्टल इन दिनों गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं

Image Source: @krystledsouza

गुलाम के साथ क्रिस्टल को कई बार देखा जा चुका है

Image Source: @krystledsouza

क्रिस्टल ने कहा कि जब तक बात पक्की ना हो जाए तब तक मैं रिश्ते पर मुहर नहीं लगाना चाहती

Image Source: @krystledsouza

हां जब बताने की बारी आएगी तो मैं किसी से कुछ नहीं छिपाऊंगी

Image Source: @krystledsouza

पहले मेरे पास सगाई की अंगूठी तो पहुंचे

Image Source: @krystledsouza

क्रिस्टल ने आगे कहा- गुलाम ने बुरे समय में मेरा बहुत साथ दिया है

Image Source: @krystledsouza

उसने मुझे यकीन दिलाया है कि मेरी अपनी एक अलग पहचान है

Image Source: @krystledsouza