पैसे हो गए थे खत्म, बिस्किट खाकर किया गुजारा, ऐसे बदली किस्मत छोटे पर्दे के बाद क्रिस्टल डिसूजा अब बड़े पर्दे की तरफ रुख कर चुकी हैं क्रिस्टल ने हाल ही में बताया कि टीवी करने के बाद फिल्मों में जाने से पहले ब्रेक लेना पड़ता है क्योंकि लोगों के दिमाग में ये छवि रहती है कि ये टीवी से है कई बार ये ब्रेक काफी लंबा हो जाता है और सेविंग्स खत्म होने लगती है लॉकडाउन के दौरान मेरी सेविंग्स खत्म हो चुकी थी, बिस्किट खाकर गुजारा करती थी लेकिन टीवी के जरिए मैंने कुछ अच्छे रिश्ते बनाए हैं क्रिस्टल ने कहा कि जब एकता मैम को पता चला तो उन्होंने मेरे लिए खाना भेजना शुरू किया रोज मेरे लिए 3 टाइम का खाना उनके घर से आता था ये बात सिर्ऱ मुझे और एकता मैम को ही पता है, वो वक्त मेरे लिए काफी मुश्किल भरा था