कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा की भूमिका निभाकर सृति झा ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

सृति सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं

सबसे ज्यादा चर्चा में रही सृति झा की लव लाइफ

एक दौर ऐसा था जब सृति को हर्षद चोपड़ा से बेइंतहा मोहब्बत हो गई थी

सृति और हर्षद के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन तीसरे की एंट्री ने सबकुछ बिगाड़ कर रख दिया

दरअसल, सृति और हर्षद के रिश्ते में दरार कुणाल करण कपूर की वजह से आई थी

हर्षद और कुणाल बेस्ट फ्रेंड थे, लेकिन सृति की वजह से दोनों की दोस्ती टूट गई

क्योंकि सृति का दिल हर्षद को छोड़ कुणाल के लिए धड़के लगा था

जिसकी वजह से हर्षद ने सृति संग अपना रिश्त खत्म करना ही ठीक समझा

सृति और कुणाल काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे, फिर ब्रेकअप हो गया