कुंडली भाग्य एक्ट्रेस हुईं प्रेग्नेट, वीडियो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज यहां जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है उनका नाम रूही चतुर्वेदी है कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने प्रेग्नेंसी की न्यूज दे दी है रूही चतुर्वेदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए गुड न्यूज दी वीडियो के साथ रूही ने लिखा-हमारा परिवार थोड़ा बड़ा हो रहा आगे लिखा-परिवार बड़ा हो रहा और बहुत वंडरफुल भी हो रहा इसके आगे लिखा-हैप्पी बर्थडे माई बेस्ट फ्रेंड शिवेंद्र ओम सैनीयोल एक्ट्रेस ने अपने पति के बर्थडे पर यानी आज ही ये वीडियो शेयर किया है रूही ने शिवेंद्र से साल 2019 में धूमधाम के साथ शादी की थी रूही चतुर्वेदी को कई टीवी स्टार्स ने बधाई दी है जूही 31 साल की हैं जो टीवी की फेमस पर्सनैलिटी हैं