टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं शक्ति अरोड़ा एक्टिंग के दम पर एक्टर ने घर -घर में अपनी पहचान बनाई लेकिन शक्ति की एक्टिंग की जर्नी इतनी भी आसान नहीं रही एक्टर के दादा चंद्रशेखर और पिता नरेश अरोड़ा अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर रहे हैं जब शक्ति ने इंडस्ट्री में काम करने का सोचा तब उन्हें किसी ने काम नहीं दिया फेमस एक्टर चंद्रशेखर के पोते होने के बावजूद भी उन्हें काम नहीं मिला एक्टर के दादा नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग करें उन्होंने शक्ति को एमबीए करने को कहा एक्टर को बुरा लगा कि एक्टर परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी उन्हें प्रमोट नहीं किया गया शक्ति का कहना है उन्होंने कभी परिवार का नाम इस्तेमाल नहीं किया और काफी स्ट्रगल भी किया अपने स्ट्रगलिंग डेज में शक्ति ने हर काम किया जूनियर आर्टिस्ट से लेकर बॉडी डबल भी जब एक्टर ने सीरियल में लीड रोल किया तो दादा चंद्रशेखर ने कहा कि शक्ति नैचुरल एक्टर हैं एक्टर ने ये भी बताया कि टीवी इंडस्ट्री में बिलकुल भी नेपोटिज्म नहीं है