कुंडली भाग्य में प्रीता बन श्रद्धा आर्या ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी श्रद्धा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं श्रद्धा फिलहाल मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं लेकिन एक वक्त था जब श्रद्धा की सगाई तक टूट गई थी 2015 में श्रद्धा ने NRI बिजनेसमैन रत्ती के संग सगाई की थी लेकिन दोनों का रिश्ता शुरू होने से पहले खत्म हो गया सगाई टूटने का कारण कंपैटिबिलिटी इश्यूज को बताया गया रिपोर्ट की मानें तो जयंत ने श्रद्धा के सामने एक्टिंग छोड़ने की शर्त रखी थी इसी वजह से श्रद्धा ने जयंत संग अपने रिश्ते को खत्म कर लिया उसके बाद श्रद्धा का नाम आलम सिंह मक्कर के साथ जुड़ा, हालांकि ये रिश्ता भी टूट गया