पुनीत वशिष्ठ शो लक्ष्मी नारायण में नारद मुनि का रोल निभा रहे हैं

लेकिन इससे पहले पुनीत बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं

पुनीत शाहरुख संग जोश और आमिर संग फना में काम कर चुके हैं

फ्री प्रेस जर्नल के इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड से टीवी पर आने की बात बताई

उन्होंने बताया कि फिल्में नेपोटिस्टिक बॉलीवुड माफिया जोन से आती हैं

पुनीत ने कहा कि वैसे भी वो टीवी कर के ज्यादा खुश हैं

क्योंकि फिल्मों में उन्होंने जितने भी बड़े रोल किए उससे उनको दुख ही पहुंचा

उन्होंने बताया कि फिल्मों में अक्सर उनके रोल या तो काट दिए जाते या छोटे कर दिया जाते

उन्होंने आगे कहा कि इससे अच्छी टीवी इंडस्ट्री है क्योंकि यहां नेपोटिस्म नहीं है

और तो और उन्होंने ये भी कहा कि फिल्मों से ज्यादा पहचान उन्हें टीवी से मिली है