मदालसा ने रुपाली गांगुली की वजह से छोड़ा 'अनुपमा'? काव्या का रोल करने वालीं मदालसा शर्मा ने अनुपमा शो कुछ दिन पहले ही छोड़ दिया है जिसके बाद चर्चा है कि इसके पीछे की वजह रुपाली से झगड़ा है फिल्मी को दिए इंटरव्यू में मदालसा ने कहा कि रुपाली गांगुली डबल फेस महिला हैं वह एक सेगमेंट खेल रही थीं, जिसमें अपने को-स्टार्स के लिए वन वर्ड कहना था जब उनसे रुपाली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दोहरे व्यक्तित्व वाली महिला हैं मदालसा का ये स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है इसके पहले इंडियाटुडे के इंटरव्यू में मदालसा ने कहा था कि रुपाली के साथ उनका बॉन्ड अच्छा है पर यह भी सच है कि वह सेट पर बहस और चुगली करती हैं