सुधांशु पांडे के बाद इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अनुपमा अनुपमा में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा ने शो को अलविदा कह दिया है मदालसा ने ईटाइम्स के इंटरव्यू में बताया 2020 में जब शो शुरू हुआ तो तीन मुख्य किरदार थे अनुपमा, वनराज और काव्या, काव्या अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल मचाती है काव्या में एक शादीशुदा आदमी से प्यार करने और उससे शादी करने की हिम्मत थी लेकिन मुझे लगा कि शो की कहानी वनराज, काव्या और अनुपमा से कहीं आगे तक जाती है मदालसा ने आगे कहा अगर काव्या पहले जैसी होती तो मैं शो का हिस्सा बनी रहती पिछले कुछ महीनों से टीम मेरे किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रही है इसलिए राजन शाही सर और मैंने फैसला किया कि इस किरदार को तुरंत मार दिया जाना चाहिए मैं शो छोड़ रही हूं लेकिन यह किरदार मेरा बन गया है और हमेशा दिल के करीब रहेगा