माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 30 साल बाद अपने आइकनिक लुक को रिक्रिएट किया है इस लुक को देखकर फैंस को एक बार फिर निशा की याद आ गई है बता दें कि एक्ट्रेस अपने एक डांस रियलिटी शो के सेट पर 'निशा' के लुक में नजर आईं सलमान खान, माधुरी दीक्षित स्टारर रोमांटिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ब्लॉकबस्टर रही थी माधुरी दीक्षित नेने ने एक बार पर्पल साड़ी वाले आइकॉनिक लुक को दोबारा रिक्रिएट कर एक फ्लैशबैक मोमेंट दिया है डांस रियलिटी शो के सेट पर एक्ट्रेस अपने आइकॉनिक ‘निशा’ के लुक में पहुंची थीं 56 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित आज भी 30 साल पहले आई फिल्म ‘हम आपके है कौन’ की ‘निशा’ ही लग रही थीं बता दें कि फिल्म के एक सॉन्ग ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में एक्ट्रेस ने पर्पल साड़ी रहनी थी ‘हम आपके हैं कौन’ के 30 साल बाद भी माधुरी ने सेम वही फिल्म की निशा वाला लुक कैरी किया था एक्ट्रेस की पर्पल साड़ी पर गोल्डन जरी का भारी काम किया हुआ था जिस पर एम्बेलिश्ड बॉर्डर था