सोनी टीवी पर कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है

इस शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है

जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल को कॉमेडी करते देखा जा सकता है

पंच लाइन बोलते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों का जिक्र किया

हर्ष ने कहा मेरी बहनों की भी गलती होती थी तो मेरे पित मुझे पीटते थे

आगे हर्ष कहते हैं बहन के नंबर कम आते थे तब भी मेरी पिटाई होती थी

फिर हर्ष ने अपने पिता से पूछा उनको क्यों नहीं पीटते

तो उनके पापा बोले बेटियां घर की लक्ष्मी होती है उनको हाथ नहीं लगा सकते

जिसे सुनकर सभी हंसने लगे

इस एपिसोड को देखना काफी मजेदार रहेगा