अपने ही बच्चों को आखिर क्यों US नहीं ले जा सकती ये एक्ट्रेस?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mahhivij

माही विज ने टीवी एक्टर जय भानुशाली से शादी की है

Image Source: @mahhivij

माही की एक बेटी है जिसका नाम तारा है

Image Source: @mahhivij

माही अपनी बेटी के जन्म से पहले से राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों की परवरिश करती हैं

Image Source: @mahhivij

एक इंटरव्यू के दौरान महीन ने इन बच्चों के बारे में खुलकर बात की थी

Image Source: @mahhivij

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने राजवीर और खुशी को गोद नहीं लिया है, क्योंकि उनके पैरेंट्स हैं

Image Source: @mahhivij

माही ने कहा मुझे हमेशा एहसास होगा है कि अगर आप जिम्मेदारी लेना चाहते हैं तो प्रॉपर तरीके से गोद लीजिए

Image Source: @mahhivij

क्योंकि आपका फिर हक रहता है, कभी-कभी ऐसा होता है कि उनके लिए मैं फैसला नहीं ले पाती हूं

Image Source: @mahhivij

अगर मैं यूएस का ट्रिप प्लान करती हूं, तो उन्हें 10 दिन के लिए नहीं ले जा सकती, उनकी मां नहीं जाने देगी और ना पासपोर्ट बनने देती है

Image Source: @mahhivij

मुझे उनकी छोटी-बड़ी हर चीज के लिए फाइट करनी पड़ती है तो मैं स्ट्रेस में आ जाती हूं और अब मैंने गिवअप कर दिया है

Image Source: @mahhivij