इन टीवी शोज ने 90के दशक के बच्चों को सुनहरा बचपन दिया है इस लिस्ट में पहले नंबर पर सोनपरी है ये शो 4 साल तक चला था हम पांच एक परफेक्ट कॉमेडी शो था यह विद्या बालन का पहला टीवी शो था 90 के जमाने का सबसे पॉपुलर शो हुआ करता था शक्तिमान जिसमें मुकेश खन्ना सुपरहीरो बने थे देख भाई देख शो एक कॉमेडी शो था जिसमें सामाजिक मुद्दों को दर्शाया जाता था मालगुडी डेज बहुत ही पॉपुलर शो था इसे अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार में देखा जा सकता है तू तू मैं मैं शो में सास बहू की नोकझोंक और उनके बीच की दोस्ती दिखाई गई है 90 के दौर का फेमस शो रह चुका है अलिफ लैला जो अरेबियन नाईटस किताब पर बेस्ड है 1998 में के शो कैप्टन व्योम में मिलिंद सोमन ने लीड रोल निभाया था