मोहसिन खान-कनिका मान ने रचाई शादी? फैंस को आया अटैक मोहसिन खान और कनिका मान ने सोशल मीडिया पर तहलका दिया है दरअसल दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए तस्वीरों में कनिका दुल्हन के जोड़े में दिखाई दी हैं लाल रंग के हैवी लहंगे में वे बला की खूबसूरत लग रही हैं वहीं नेवी ब्लू शेरवानी में दुल्हे बने मोहसिन भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं इन तस्वीरों को देख फैंस को लगा कि दोनों ने शादी रचा ली है एक यूजर ने लिखा मुझे लगा तुम दोनों की शादी हो गई, बिल्कुल हार्ट अटैक आते ही रह गया वहीं बहुत से फैंस ने लिखा नायरा कहां हैं दरअसल ये तस्वीरें दोनों की शादी की नहीं बल्कि उनके एल्बम सॉन्ग दुआ कीजिए की शूटिंग की हैं